Site icon TET

Uttarakhand TET

UTET 2018 Uttarakhand TET 2018 Primary TET Result School Education Uttarakhand ubse.uk.gov.in Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) Exam Date TET Exam Date CTET Syllabus UTET latest news Utet Exam Date UTET Validity

Uttarakhand Teacher Eligibility Test UTET

What is UTET

UTET is Uttarakhand tet, more specifically Uttarakhand Teacher Eligibility Test, उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा a test one must qualify to become a teacher in uttarakhand govt jobs.

देश के कई राज्‍यों में मॉनसून मेहरबान, आज राजस्‍थान और गुजरात में बहुत भारी बारिश का अनुमान 

Give A Flavourful Twist To Classic Miss Roti. Try This Chef-Special Achaari Missi Roti Recipe

Who conducts UTET in Uttarakhand?

Validity
Structure
Eligibility
Contact Information

Uttarakhand Board of School Education, Nainital

What is the age limit to appear in uttarakhand UTET (उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा)?

There is no upper age limit to appear in Uttarakhand UTET

Govt jobs in Uttarakhand (Sarkari Naukri in Uttarakhand) Click to check

OpenAI Has A New Voice Assistant That Can Clone Your Voice But It Is Not Launching: Here s Why

Applicability, in which schools Uttarakhand Teacher Eligibility Test UTET (उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) is applicable?

अध्यापक पात्रता परीक्षा की उपयुक्तता –

a. केंद्र सरकार दारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्य क सभी प्रकार के विद्यालयों में नियुक्ति हेतु पात्र होंगे तथा आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग हेतु उत्तीर्णांक राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के समतुल्य समझे जायेंगे।

b. राज्य सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्य के अंतरर्गत संचालित ऐस सभी विद्यालयों में, जो राज्य सरकार के अधीन हो/ राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त हो/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो/ किसी भी राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध हो, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हो, नियुक्ति हेतु पात्र होंगे ।

c. अन्य राज्यों के अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तराखंड राज्य में नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होंगे।

Sri Lanka s Dhananjaya De Silva And Kamindu Mendis Defy England In 3rd Test

Uttarakhand UTET Validity

अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) कोई भी अभ्यर्थी एक या एक से अधिक बार सम्मिलित हो सकता है । इसक अतिक्तित अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने अंक सुधारने हेतु इस अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता (UTET validity) प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 07 वर्ष हुआ करती थी। यदि कोई व्यक्ति, अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 07 वर्ष के भीतर सहायक अध्यापक प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक के पदों पर सेवायोजित होने में असफल रहता था, तो उसे अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र पुन:प्राप्त करना अनिवार्य होता था।

सितम्बर २०२१ में शाशन आदेश द्वारा उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय के प्रमाणपत्र को सात साल के बजाय आजीवन वैध कर दिया गया। यह वैधता 11 फरवरी 2011 से लागू मानी जाएगी। यूटीईटी प्रमाणपत्रधारक भी उत्तराखंड बोर्ड में आवेदन कर कागजों पर आजीवन वैधता की मुहर लगवा सकते हैं।



Structure of Uttarakhand UTET (Utet Syllabus)

अध्यापक अध्यापक पात्रता परीक्षा(Uttarakhand UTET) का स्वरूप एवं पाठ्यक्रम –

A- राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) द्विस्तरीय है । अभ्यर्थी एक समय में किसी एक परीक्षा या दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकता है । दोनों स्तर की परीक्षाएं एक ही दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी ।

यदि कोई अभ्यर्थी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहता है तो इसके लिए एक ही आवेदन पत्र भरना होगा । इसकी स्पष्ट अंकना ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र पर तथा निर्देशित स्थान पर करनी होगी।

B- अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी ।

प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा । किसी भी प्रश्न में रिणात्मक अंक नहीं दिया जाएगा ।

परीक्षा अवधि 02 घंटा 30 मिनट की होगी तथा तथा प्रश्नों की संख्या 150 होगी ।

भाषा के प्रश्न पत्रों के अलावा उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में अन्य प्रश्न पत्र द्विभाषिक अर्थात हिंदी तथा अंग्रेजी में मुद्रित किए जाएंगे, अंको का विभाजन निम्नवत होगा ।

प्राथमिक स्तर (I-V) का पाठ्यक्रम (Uttarakhand UTET-I) :-

कृ.सं.विषय वस्तुप्रश्नों की संख्याअंक
1.बाल विकास एवं पेडागोजी3030
2.प्रथम भाषा3030
3.द्वितीय भाषा3030
4.गणित 3030
5.पर्यावरण अध्ययन3030
योग150150

उच्च प्राथमिक स्तर (vi-viii) का पाठ्यक्रम (Uttarakhand UTET-II) :-

कृ.सं.विषय वस्तुप्रश्नों की संख्याअंक
1.बाल विकास एवं पेडागोजी3030
2.प्रथम भाषा3030
3.द्वितीय भाषा3030
4.(क) गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए गणित / विज्ञान
(ख) सामाजिक अध्ययन शिक्षक के लिए सामाजिक अध्ययन
(ग) अन्य किसी शिक्षक के लिए (क ) अथवा (ख) कोई भी
6060
योग150150

HoroscopeBollywood
TechnologyGeneral Awareness

नोट –

प्रथम भाषा जो अध्यापन की भाषा होगी, के रूप में अभ्यर्थी को हिंदी एवं अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा तथा उक्त भाषा के प्रश्न पत्र का स्तर भाषा द्वितीय से उच्चतर होगा ।

द्वितीय भाषा के रूप में अभ्यर्थी को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा जो की भाषा प्रथम से पृथक होगी ।

अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र में भाषा प्रथम एवं भाषा द्वितीय का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा ।

Passing Marks for Uttarakhand TET

अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक (UTET Passing Marks) 60% प्रतिशत

तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक (UTET Passing Marks) 40% प्रतिशत

एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्त अभ्यर्थियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित तथा भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) वर्ग के अभ्यर्थी हेतु हेतु न्यूनतन उत्तीर्णांक (UTET Qualifying Marks) 50% प्रतिशत होंगे।

अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी का नियुक्ति /चयन हेतु दावा /अधिकार नहीं होगा, क्योंकि यह परीक्षा नियुक्ति/चयन हेतु निर्धारित अर्हताओं में से मात्र एक अनिवार्य अर्हता है । शिक्षकों की नियुक्ति/ चयन राज्य सरकार की संगत अध्यापक सेवा नियमावली तथा समय-समय पर जारी नियम/ निर्देश के अंतर्गत ही किया जाएगा।

Examination Fees for Uttarakhand UTET (उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा)

कोटि (वर्ग)पेपर I या पेपर IIपेपर I या पेपर II दोनों
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग600.001000.00
अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति/निःशक्त300.00500.00

Eligibility Criteria for Uttarakhand TET class 1-5

(A) उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (I-V)(Uttarakhand UTET-I)(प्राथमिक शिक्षकों हेतु) के लिए न्यूनतम अर्हता –

(i) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0),

या

न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र मैं द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0) जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि विनिमय के अनुसार प्राप्त किया गया हो ।

या

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक(बी0एल0एड0)।

या

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा ।

या

स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0)।

(ii) राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र जिन्होंने राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से 2 वर्षीय डी0एल0एड0 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ।

(iii) इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक तथा डी0एड0 (विशेष शिक्षा) अथवा बी0एड0 (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण की हो,

दो वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा प्रशिक्षण शिक्षण पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय डिग्री में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अर्ह होंगे।

समस्त शैक्षिक उपाधियां भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त की गई हों। प्रशिक्षण उपाधियां एन0सी0टी0ई0 द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त की गई हों अथवा प्राप्त की जा रही हों। आरक्षित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग अभ्यर्थियों हेतु स्नातक स्तर पर प्राप्त अंको में 5% की शिथिलता प्रदान की जाएगी।

उच्चतर माध्यमिक /स्नातक/ प्रशिक्षण योग्यता के प्रतिशत की गणना राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि)विनियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियानुसार की जाएगी ।

CricketHealthy Food
AutomobilesPractice Questions

Eligibility Criteria for Uttarakhand TET class 6-8

(B) अध्यापक पात्रता परीक्षा (VI-VIII)(Uttarakhand UTET-II) उच्च प्राथमिक शिक्षकों हेतु के लिए न्यूनतम अर्हता –

स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डी0एल0एड0/बी0टी0सी0) उत्तीर्ण।

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक बी0एड0/एल0टी0/शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) उत्तीर्ण ।

अथवा

न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक बी0एड0/एल0टी0/शिक्षा शास्त्री (केवल संस्थागत) जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और क्रियाविधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक(बी0एल0एड0)।

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं एवं 4 वर्षीय बी0ए0/बी0एस0सी0एड0 या बी0ए0एड0/बी0एस0सी0एड0।

अथवा

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (अथवा इसके समकक्ष) एवं एक वर्षीय बी0एड0 उत्तीर्ण।

एक वर्षीय डिग्री प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षणरत अथवा दो वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा प्रशिक्षण शिक्षण पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय डिग्री में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अर्ह होंगे।

समस्त शैक्षिक उपाधियां भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त की गई हों। प्रशिक्षण उपाधियां एन0सी0टी0ई0 द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त की गई हों अथवा प्राप्त की जा रही हों। आरक्षित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग अभ्यर्थियों हेतु स्नातक स्तर पर प्राप्त अंको में 5% की शिथिलता प्रदान की जाएगी।

UTET FAQs

Contact information for Uttarakhand TET (उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा)
Secretary,
Board Of School Education Uttarakhand,
Ramnagar, District – Nainital.
Phone No – 05947-254275 Fax-05947-255021

Uttarakhand Gov Jobs | Uttarakhand Govt Jobs Latest | Sarkari Naukri in Uttarakhand | Latest News TET

Related Articles :-
CTETUttarakhand Govt JobsTechnology
TET Frequency and ValidityRajasthan Govt JobsCurrent Affairs
TET Exam Qualifying MarksTripura Govt JobsHealthy Food
TET Exam Eligibility CriteriaChhattisgarh Govt JobsAutomobiles
Practice QuestionsHaryana Latest JobsCricket

Other State TETs

Exit mobile version